किशनगंज/प्रतिनिधि
गुरुवार को जिला परिषद सभागार में दिशा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं की समीक्षा की गई। वही पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन की समीक्षा भी विभागवार किया गया।
आयोजित बैठक में शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,पेयजल,प्रधानमंत्री सड़क योजना ,आईसीडीएस के साथ साथ अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। वही बैठक में मौजूद विधायको के द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को उठाया गया जिसके निष्पादन का निर्देश अधिकारियो को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा दिया गया।बैठक में पीएचईडी विभाग द्वारा सड़को की खुदाई किए जाने का मामला भी प्रमुखता से जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाया गया और सड़क की मरम्मती किए जाने का निर्देश दिया गया।
सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा की तमाम विभागो के कार्यों की समीक्षा हुई है ।उन्होंने कहा की कार्यों में कुछ कमियां पाई गई है जिनके सुधार हेतु निर्देश दिया गया है।वही बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने कहा की सड़क पुल पुलिया को लेकर उनके द्वारा प्रश्न किया गया जिसपर जिला पदाधिकारी के द्वारा आश्वस्त किया गया है।
वही जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा की सड़क,शिक्षा स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई है और समय पर कार्यों का निष्पादन हो उसके लिए निर्देश दिए गए हैं।बैठक में
विधायक सऊद आलम,अंजार नईमी ,इजहार अशफी,
डीडीसी स्पर्श गुप्ता,एसडीएम लतीफुर रहमान ,जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबी, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान सहित तमाम विभागो के अधिकारी मौजूद थे।