टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुपरस्टार क्रिकेट क्लब चैनपुर में नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मंगलवार को मुखिया मोफत लाल ऋषिदेव,उद्यानंद मंडल, प्रेमलाल मंडल, पूरण कुमार शर्मा एवं शिक्षक इंद्रा नंद मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। फाइनल मुकाबला फाराबाड़ी एवं चिल्हनिया पंचायत टीम के बीच खेला गया। टॉस चिल्हनियां की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्माण लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में पांच विकेट खोकर 25 रन बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाराबाड़ी की टीम ने एक विकेट खोकर 26 रन बनाकर फाइनल मैच जीत कर कप पर कब्जा जमाया एवं 5551 रुपये नगद पुरस्कार प्राप्त किया।
वहीं रनर टीम को ट्रॉफी एवं 3551 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मैच में अंपायरिंग की भूमिका विजय कुमार एवं वरुण कुमार मंडल निभा रहे थे। कंमेंट्री की भूमिका सुरेंद्र कुमार मंडल एवं नवीन कुमार निभा रहे थे। इस क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजक अविनाश कुमार, मुनम चंद मंडल,अशोक, नवीन,शशि मंडल, वरुण कुमार मंडल,सुरेंद्र कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।