किशनगंज /पोठिया/निशांत
पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर दलुआहाट के प्रांगण में राम मंदिर अयोध्या अक्षत समिति पोठिया प्रखंड इकाई द्वारा बैठक आहूत की गई।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पूजित अक्षत कलश यात्रा पर चर्चा,व अयोध्या में राम लला प्रतिष्ठान के दिन मंदिरों में कार्यक्रम आयोजन रहा।इस दौरान उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने व अयोध्या से आई पूजित अक्षत को प्रखंड के सभी श्रद्धालुओं के घर घर तक पहुंचाने हेतु प्रखंड समिति का गठन किया गया।
इस दौरान मिर्जापुर, फाला,डुबानोचि,सहित अन्य 9 पंचायतों में पंचायत स्तर पर समिति की गठन करते हुए उन्हें दायित्व दी गयी।उक्त बैठक के दौरान बनाई गई समिति 22 जनवरी 2024 को राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बारे में लोगों को जागरुक करेंगे और अयोध्या से आये चावल(पूजित अक्षत)को घर घर जाकर वितरण करेंगे।इस दौरान समिति के प्रखण्ड संयोजक विद्यानंद मेहता,सह संयोजक जयंत कुमार सिंह ने बताया कि राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मद्देनजर 28 दिसम्बर से लेकर 15 जनवरी तक घर-घर अक्षत (चावल) वितरण करने का अभियान जारी रहेगा।
साथ ही 28 दिसम्बर गुरुवार को प्रखंड समिति किशनगंज बूढ़ी काली मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी,जहां प्रखण्ड हेतु पूजित अक्षत जिला समिति द्वारा दिया जाएगा।
इस दौरान मुख्य रूप से फाला मुखिया प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह,मिर्जापुर उप मुखिया जयंत कुमार सिंह,संघ कार्यवाहक विनय कृष्ण गोस्वामी,निरुपम गुप्ता,बाली सिंह,राम चन्द्र सिंह,वार्ड सदस्य जीतेन कुमार सिंह,मुकेश कुमार सिंह,सुरेश सिंह,
सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहें।