किशनगंज:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत,विभिन्न योजनाओं की हुई गहन समीक्षा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिलाधिकारी, तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला परिषद,सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी बीडीओ,सभी अंचलाधिकारी,सभी बीपीआरओ समेत विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इस बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।


बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ विकासात्मक और लोककल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराएं तथा लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं।


जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी सीओ भी उपस्थित थे ताकि लंबित भू अधिग्रहण,अतिक्रमणवाद,भूमि विवाद, राजस्व,आपदा व उनके स्तर से किए जाने वाले कार्यों पर संबंधित अधिकारियों के समन्वय से कार्य त्वरित गति से पूर्ण हो सके।


बैठक में डीएम श्री सिंगला के द्वारा लोक शिकायत,आरटीपीएस समेत सीएम डैश बोर्ड, पीएमओ पोर्टल, सीपी ग्राम पोर्टल पर प्राप्त आवेदन का निष्पादन की गहन समीक्षा की गई।


जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में विधि उप समाहर्त्ता के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय,पटना में दायर वाद में तथ्य विवरणी/शपथ दायर करने की अद्यतन स्थिति से अवगत करवाया। विधि प्रशाखा के अंतर्गत विभिन्न न्यायालय में लंबित सभी वादो की समीक्षा में जिलाधिकारी ने विधि उप समाहर्त्ता सहित सम्बंधित कार्यालय प्रधान को निदेशित किया कि वादों के निष्पादन हेतु तथ्य विवरणी आदि ससमय तैयार कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। साथ ही, सीडब्ल्यूजेसी में तथ्य विवरण तैयार करने में शिथिलता बरतने पर निराशा प्रकट करते हुए डीएम ने माननीय न्यायालय में ओथ (शपथ) शीघ्रातिशीघ्र दायर करने का निर्देश दिया।


सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अन्तर्गत सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा योजना/पेंशन, प्रोत्साहन स्कीम,मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह अनुदान योजना,नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना , यूडीआईडी निर्गत करने, कबीर अंत्येष्टि ,जीवन प्रमाणीकरण ,मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना व राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के आवेदनों में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया। कबीर अंत्येष्टि,अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ आधिकाधिक लाभुको को दिलवाने हेतु सभी बीडीओ को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना, अंतरजातीय विवाह योजना ,जीवन प्रमाणीकरण आदि अन्य सामाजिक सुरक्षा संबद्ध आवेदन के शीघ्रता से निष्पादन का निर्देश दिया गया।


पीएचईडी की समीक्षा में विद्युत विभाग से समन्वय कर वोल्टेज की समस्या के निराकरण का निर्देश दिया गया।
शिक्षा विभाग की समीक्षा में डीएम के द्वारा जिला शिक्षा विभाग के कार्यों पर चिंता प्रकट करते हुए विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं,पठन पाठन,विद्यालय भवन का सीमांकन कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
पंचायत राज विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों के अन्तर्गत सभी पंचायत सरकार भवन/पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था,ग्राम पंचायत विकास योजना का संबंधित इ पोर्टल पर अपलोड किया जाना,पक्की नली गली योजनाओ का अभिलेख संधारण,ऑडिट आदि की समीक्षा हुई। समीक्षा उपरांत लंबित पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु भूमि चयन शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की कार्यों की समीक्षा उपरांत डब्लूपीयू निर्माण, मनरेगा के तहत कार्यों,परिवाद के निष्पादन का निर्देश दिया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि सभी हिट एंड रन के मामले का कागजात जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करें ताकि नियमानुसार देय लाभ पीड़ित को प्राप्त हो सके तथा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना में सभी बीडीओ और सीओ को ज्यादा से ज्यादा आवेदन करवाने का निर्देश दिया गया।
आईसीडीएस अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों को भवन /भूमि उपलब्धता तथा केंद्र संचालन की समीक्षा की गई।
इसी प्रकार पथ निर्माण, पशुपालन,जीविका, कृषि,नगर निकाय के कार्यों की समीक्षा हुई।
समीक्षा के क्रम में जिला स्थापना दिवस की तैयारियों पर विमर्श हुआ। सभी विभाग को जिला स्थापना दिवस पर लगने वाले स्टॉल के लिए थीम को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।बता दें कि इस वर्ष जिला स्थापना दिवस पर 14 और 15 जनवरी को दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन होगा।

संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़े सितारे प्रदर्शन करेंगे।साथ ही विकास मेला में सभी विभागों के योजना की प्रदर्शनी लगाया जाएगा । व्यंजन मेला तथा स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।


बैठक में कृषि में हो रहे विद्युत से समस्या को जल्द निष्पादन करने का निदेश दिया गया। शहरी क्षेत्र में 15 दिन के अंदर सभी क्षतिग्रस्त नाला का मरम्मती करवाने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त पिछले दिनों विभिन्न प्रखंड और नगर क्षेत्र में संपन्न विशेष शिविर में लाए गए परिवाद, समस्या के निराकरण की समीक्षा की गई।


जिला समन्वय समिति की बैठक में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता (भा. प्र. से.),अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार,जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार , डीपीआरओ जफर आलम समेत अन्य सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ उपस्थित थे।

किशनगंज:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत,विभिन्न योजनाओं की हुई गहन समीक्षा

error: Content is protected !!