किशनगंज:डीएम के निदेशानुसार डीडीसी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

डीएम के निदेशानुसार डीडीसी के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक जिला परिषद सभागार में किया गया।


बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत आवास के जीर्णोधार हेतु देय सह‌ायता राशि से लाभूकों द्वारा उनके आवास का जीर्णोधार कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। स्वच्छता योजना के तहत सभी पंचायतों में बन रहे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU) का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए कचरा पृथक्करण करने का निदेश दिया गया।
बैठक में मनरेगा, इन्दिरा आवास और लोहिया स्वच्छ बिहार एवम् अन्य योजनाओं के तहत बन रहे कार्यों की समीक्षा की गई।

सभी बीडीओ को एक सप्ताह के अन्दर लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य निष्पादन करने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त के द्वारा आदिवासी और महादलित टोलों को चिन्हित कर शीघ्र विकसित करने का निदेश दिया गया।
उक्त बैठक में निदेशक डीआरडीए,सभी सीओ, सभी बीडीओ व अन्य पदाधिकारी /कर्मी उपस्थित थे।

किशनगंज:डीएम के निदेशानुसार डीडीसी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

error: Content is protected !!