किशनगंज / गलगलिया/दिलशाद
आदिवासियों का सबसे महान पर्व सोहराय को लेकर गुरुवार को गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसरबाटी पंचायत के चुरली हाट मैदान में आदिवासी बहुल मांझी परगना संथाल समाज की ओर से सोहराय महापर्व की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। वहीं सुबोध टुडू की अध्यक्षता में मांझी परगना ऐभेन वैसी के बैनर तले इस बैठक का संचालन किया गया।
इस बैठक में सर्वसम्मति से मांझी परगना संथाल समाज की ओर से दूसरा एवं अंतिम सोहराय महापर्व आगामी 09 जनवरी 2024 से चुरली मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।सोहराय महापर्व को सफल बनाने को लेकर बैठक में मौजूद लोगों की सर्वसम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया।
बैठक के दौरान सुबोध टुडू ने महोत्सव संबंधित तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सोहराय पर्व 9 जनवरी से छः दिनों तक मनाया जाएगा।वहीं इस बैठक में रमेश सोरेन, पटवारी टुडू , अर्जुन हेंब्रम, गणेश, मुन्ना, चरण, जीवन, विजय सहित अन्य लोग मौजूद थें।