किशनगंज /सागर चन्द्रा
पारिवारिक विवाद में एक महिला ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। खगड़ा माछमारा में घटित घटना के बाद नाजु खातून की तबीयत बिगड़ने लगी। उसकी लगातार बिगड़ती स्थिति को देखकर बच्चों ने आसपड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने नाजु को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां समुचित इलाज के बाद उसकी जान बच गई। वहीं पीड़िता ने बताया कि उसके पति अली को नशे की बुरी लत लग गई थी। जिससे उसका रोजगार भी छीन गया था। फिलहाल वह कचरा बीना करता था।
लेकिन कचरे से प्राप्त रुपयों को वह अपने नशे की पूर्ति के पीछे खर्च कर देता था। जिससे परिवार के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है। बुधवार को भी जब नाजु ने अली से घर खर्च व बच्चों के राशन के लिए रुपयों की मांग की तो अली ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी थी। आखिरकार फाकेकशी की जिंदगी से तंग आकर उसने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया।