मुख्यालय डीएसपी ,एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया उद्घाटन
रिपोर्ट :जियाउर रहमान खान
यातायात नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने एवं जाम सहित अन्य समस्याओं से निजात दिलाने हेतु टाउन थाना किशनगंज में बुधवार को यातायात थाना का उद्घाटन किया गया। मालूम हो की आदर्श थाना परिसर में ही यातायात थाना का निर्माण किया गया है ।बता दे की मुख्यालय डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान,एसडीपीओ गौतम कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर थाना का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी श्री चौहान ने बताया की मुख्यालय के निर्देश पर यातायात थाना का उद्घाटन किया गया है और थाना का कार्यक्षेत्र पूरा जिला होगा। उन्होंने बताया की बेहतर ढंग से ट्रैफिक व्यवस्था को संचालित करने का प्रयास किया जाएगा।
वही नियमो का उलंघन करने वाले ई रिक्शा चालक और बाइक चालक पर सख्त कारवाई की जाएगी ।इस मौके पर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, एसआई शाहनवाज खान सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।