किशनगंज /पोठिया
विधायक इजहारुल हुसैन ने पोठिया प्रखंड अंतर्गत छतरगाछ में सडक का शिलान्यास फीता काटकर किया। समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1.500 कीमी कालीकरण सड़कनिर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसमें दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छतरगाछ पंचायत के वार्ड संख्या तीन अंतर्गत किशनगंज ठाकुरगंज सड़क तक से छतरगाछ मवेशी हाट स्थित राइस मील होता हुआ छतरगाछ कन्या विद्यालय तक पीसीसी सड़क निर्माण हेतु शिलान्यास
किया गया ।
समारोह में कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिन्टू, उपाध्यक्ष नीरज कुमार,विधायक प्रतिनिधि इरसाद हयात,भारत जोड़ो समन्वयक अप्सारुल हुसैन, मो.इलियास,मुखिया मरगूब आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे
Post Views: 614