राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के प्रदेश महासचिव रमेश मेहता ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन ,पशुवध शाला बंद करने की मांग 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

बुधवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के प्रदेश महासचिव रमेश मेहता ने फारबिसगंज प्रखंड में चल रहे पशु वध शाला से दुर्गन्ध एवं अगल बगल के गाँव से मवेशी चोरी वगैरह समस्या को लेकर आम लोगों के हित में समस्या को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज को ज्ञापन सौंपा ।

उन्होंने कहा की फारबिसगंज प्रखंड के हलहलिया पंचायत में चल रहे तीन तीन पशु वध शाला की बहुत बड़ी लापरवाही चल रहा है! सारे नियम कायदा को दरकिनार कर लोगों के बीच डर का माहौल पैदा कर अवैध ढंग से छोटा बड़ा मवेशी बिना जाँचे परखे वध शाला में प्रवेश कर काट दिया जाता है  । न तो कोई डॉ है ना ही कोई प्रशासनिक व्यवस्था ना ही कोई रिकार्ड  । जबकि एन ओ सी में सारा नियम कायदा लिखा हुआ रहता है  ।उन्होंने कहा की पैसा के बल पर लोगों के बीच दहसत फैला कर तीनों फैक्ट्री अलसमीर , जकरीया , मरहवा, चल रहा है  ! फैक्ट्री के अगल बगल में न तो नदी है ना ही किसी प्रकार का नाला,  सारा डस्ट बोरिंग के माध्यम से मशीन के प्रेशर से गंदे डस्ट को जमीन के अन्दर बहा दिया जाता है । जिस कारण आस पास के गाँव में प्रदुषित पानी के कारण चर्म रोग की समस्या बढ़ गया है लोग परेशान है फैक्ट्री के दुर्गन्ध के कारण आस पास के घनी आबादी गाँव के गर्भवती महिलाओं में  ज्यादा परेशानी हो रही है ।

वही उन्हीने आगे कहा की अनुमंडल क्षेत्र के हर गाँव में गरीब लोगों का पशु चोरी कर रातो रात फैक्ट्री के अन्दर पहुँचा कर काट दिया जाता है प्रषासन आँख बंद कर तमाशा देख रही है फैक्ट्री वाले ना तो छोटा पशु देखता ना ही दुधारू ना ही बिमार पशु,  सब के सब बिना जाँचे परखे वध कर दिया जाता है पशु लोड कर जो आता है न तो किसी तरह की जाँच होती है ना ही कोई देखरेख !

मवेशी लोड करने वाले वाहन के पास न तो पशु लोड करने का परमिट होता है ना ही क्षमता भर मवेशी का परमिट ।वही उन्होंने कहा कि बिना परमिट का वाहन पे क्षमता से ज्यादा पशु लोड कर वाहन के कारण बार बार दुर्घटना हो रहा है जिसमें जान माल का नुकसान भी बहुत होते रहा है फिर भी प्रशासन चुप क्यों रहती है यह जांच का विषय है। सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने अविलब पूरे मामले की जांच कर कारवाई की मांग की है।

राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के प्रदेश महासचिव रमेश मेहता ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन ,पशुवध शाला बंद करने की मांग 

error: Content is protected !!