किशनगंज /प्रतिनिधि
शुक्रवार को सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने थानान्तर्गत पूजा पंडालों में सुरक्षा के मद्देनजर थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में उन्होंने विधिव्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि सभी ईमानदारी पूर्वक डियूटी करेंगे तो हर बार की तरह इस बार भी पूजा अच्छे से सम्पन्न हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और नवरात्र शुरू हो चुकी है. ऐसे में भगवती मंदिरों व पूजा पंडालों में भीड़ भी बढ़ेगी. वही शहर की सड़कों पर भी भीड़ बढ़ेगी. सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी सतर्कता बरतते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे ताकि पूजा अच्छे से सम्पन्न हो जाये और विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो.
थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों को ड्यूटी भी बांट दी. एसएचओ सुमन कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि पूजा के दौरान कुछ मनचले छेड़खानी की फिराक में रहते हैं. ऐसे मनचलों पर विशेष रूप से निगरानी बरतेंगे. थानाध्यक्ष ने कहा कि शहर में कुल 12 बैरिकेटिंग लगवाए गए हैं. जहां पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. वही रात्रि गश्ती भी अच्छे से करेंगे.