किशनगंज /पोठिया/निशांत साहा
किशनगंज-ठाकूरगंज मुख्य सड़क स्थित खरखरी बस स्टैंड के समीप गुरुवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर कर बिजली की खम्भे से जा टकराई,जिससे कार के परखच्चे उड़ गए,गरीमत यह रही कि कार में सवार लोगों को गंभीर चोट नही लगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना उस समय घटित हुई जब उक्त कार गुरुवार देर रात किशनगंज की ओर से छत्तरगाछ की ओर आ रही थी।
इसी बीच खरखड़ी बस स्टैंड के समीप विपरीत दिशा की ओर से एक तेज गति मे ट्रक आ रही थी,तेज गति मे आ रही ट्रक को देख कार चालक का नियंत्रण खो गया,जिस कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई,जिससे कार पर सवार 5 लोगों को आंशिक चोट आई,व कार के परखच्चे उड़ गए।
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को रेफ़रल अस्तपताल छत्तरगाछ ले जाया गया,जहां चिकित्सक द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।उक्त क्षतिग्रस्त कार में छत्तरगाछ निवासी त्रिलोक बसाक अपने पत्नी खुश्बू देवी,नरेश कुमार,व बालक हैप्पी बसाक,व अनुष्का कुमारी के साथ सवार थे।