अररिया जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का हुआ गठन,नेताओ ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार पटना के संकल्प संख्या 383, दिनांक 18/11/2016 में निहित प्रावधान के आलोक में अधिसूचना संख्या 292 पटना, दिनांक 18/10/2023 को अररिया जिला के जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को नामित किया गया ।

नामित सदस्यों में जिला 20 सूत्री के अध्यक्ष बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर , उपाध्यक्ष आशीष कुमार पटेल और मनीष यादव वहीं सदस्यों में उमेश चंद्र राय, डॉक्टर ऋषभ, सुनील राय संचित मंडल,रेणुका देवी, रमेश सिंह, महेश लाल ऋषिदेव,राजू राम, नूरुद्दीन खान, मुर्शीद आलम, मनोज विश्वास, सरवर आलम ,योगेंद्र मोहन विश्वास , सुनील सिंह यादव, अमित पूर्वे , सुश्री सन्नु कुमारी, कमाले हक, इंदिरा देवी, तौसीफ आलम,आरसी प्रवीन,डॉ एस आर झा, रामविलास यादव, जाकिर हुसैन खान, नरेश प्रसाद पासवान, एवं भोला शंकर तिवारी को नामित सदस्य बनाया गया है।

20 सूत्री के गठन की सूची प्रकाशित करने पर जिला सूत्री सदस्य अमित पूर्वे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रति दिल की गहराई से आभार व्यक्त किया। पूर्वे ने कहा जब-जब बिहार में महागठबंधन की सरकार आई है तब तब सरकार के कार्यों के क्रियान्वयन की मजबूती के लिए 20 सूत्री का गठन होते रहा है जिसके अंतर्गत 20 सूत्र होते है ।

1 गरीबी हटाओ,2 जन शक्ति ,3 किसान मित्र,4 श्रमिक कल्‍याण, 5खाद्य सुरक्षा,6 सबके लिए शिक्षा,7 शुद्ध पेयजल, 8 जन—जन का स्‍वास्‍थ्‍य,9 सबके लिए शिक्षा,10 अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्‍पसंख्‍यक एवं अन्‍य पिछड़ा वर्ग कल्‍याण, 11 महिला कल्‍याण,
12 बाल विकास,13 युवा कल्‍याण,14 बस्‍ती सुधार,15 पर्यावरण सुरक्षा एवं वन वृध्‍दि,16  सामाजिक सुरक्षा, 17 ग्रामीण सड़क, 18 ग्रामीण उर्जा,
19 पिछड़ा क्षेञ विकास,20 ई—शासन0 जनकल्याण की दिशा में सतत कार्यशील बिहार की वर्तमान सरकार ने 20 सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत इस कार्यक्रम में गरीबी, रोजगार, शिक्षा, आवास, स्वास्थ्य, कृषि, भूमि सुधार, सिंचाई, पेयजल, कमजोर वर्गों की सुरक्षा और सशक्तिकरण, उपभोक्ता संरक्षण, पर्यावरण, ई-गवर्नेंस आदि जैसे विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पहलुओं को शामिल किया गया है। साथ ही साथ सभी नामित सदस्यों को राजद परिवार अररिया की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

अररिया जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का हुआ गठन,नेताओ ने दी बधाई

error: Content is protected !!