दुर्गापूजा उत्सव को लेकर थानों में हुई शांति समिति की बैठक, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


पौआखाली /रणविजय


शारदीय नवरात्र और दुर्गापूजा उत्सव के दौरान क्षेत्र में विधि व्यवस्था सुचारू रूप से बना रहें इसके लिए ठाकुरगंज पुलिस सर्कल क्षेत्र के पौआखाली और सीमावर्ती जियापोखर थाना परिसर में थानाध्यक्ष क्रमशः रंजन यादव और कलीम आलम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी पूजा पंडालों के पूजा समिति के सदस्यगण सहित जनप्रतिनिधिगण नागरीकग्गण उपस्थित थें।

बैठक में सुरक्षा इंतजाम पर विशेष चर्चा की गई। पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति सद्भाव का वातावरण बना रहें इसके लिए थानाध्यक्षों ने इलाके के शांतिप्रिय लोगों से आपसी भाईचारगी की अपील की है। पर्व के दौरान सभी लाइसेंसी पूजा समितियों को पंडालों में सुरक्षा के जरूरी इंतजाम करने, जैसे सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम, श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधा इंतजाम के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।

पर्व के दौरान मद्यनिषेध नियमों के उल्लंघन करने, विसर्जन जुलूस में हुडदंग मचाने वाले तथा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। अश्लील गीत आदि पर प्रतिबंध रहेगा। बैठक में अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार, एएसआई नागेंद्र महतो के अलावे प्रदीप सिंहा, सुनील गुप्ता, समसुल हक, मुखिया इकरामुल हक, शिवचंद्र शर्मा, दिलीप दास, हनीफ आलम, घनश्याम गुप्ता, सुधीर यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थें।

दुर्गापूजा उत्सव को लेकर थानों में हुई शांति समिति की बैठक, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

error: Content is protected !!