किशनगंज /सागर चन्द्रा
मध्यान्ह भोजन के गर्म खिचड़ी भरे बर्तन में गिर जाने से एक नाबालिग छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद मध्य विद्यालय धनपूरा में हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने रसोइया की मदद से धनपूरा निवासी छह वर्षीय पीड़ित छात्रा कल्पना कुमारी पिता बबलू साह को बर्तन से बाहर निकाला।
लेकिन तबतक वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं परिजनों ने बताया कि खेलने के दौरान सहपाठियों के द्वारा घक्का दिये जाने से कल्पना गर्म खिचड़ी भरे बर्तन में गिर कर झुलस गई थी।
Post Views: 755