किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग ने शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। बालीचुक्का के समीप घात लगाकर बैठी टीम ने बंगाल की दिशा से आ रही बीआर 37 एबी 7299 नंबर की पल्सर बाइक को रोका।
तलाशी लेने पर बाइक सवार लौचा बहादुरगंज निवासी नायाब गौहर पिता नजीम अनवर और मुदस्सिर आलम पिता नुरूल होदा के बैग से 500 एम एल की छह बोतल, 375 एम एल की एक बोतल और 180 एम एल की 22 टेट्रा पैक शराब बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 129