किशनगंज :छात्रा को प्रताड़ित किए जाने से नाराज अभिभावकों ने विद्यालय में किया जमकर हंगामा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के खगड़ा मध्य विद्यालय में मंगलवार को अभिभावकों ने जमकर बवाल किया। दरअसल एक ट्रेनी शिक्षक द्वारा 8वी कक्षा की छात्रा को प्रताड़ित किए जाने के बाद दर्जनों अभिभावक और स्थानीय युवक विद्यालय पहुंचे और शिक्षक पर कारवाई की मांग करने लगे। पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया की उनकी बच्ची विद्यालय आती है तो उसके हाथ में बंधे रक्षा सूत्र को जबरन कटवाने की कोशिश विद्यालय में मौजूद ट्रेनी शिक्षक मो शादाब के द्वारा कही गई और नही खोलने पर विद्यालय से नाम काटने की बात कही गई ।

जिस डर से बच्ची स्कूल नहीं आना चाहती। छात्रा के पिता दारा सिंह ने कहा की ऐसे शिक्षक पर कारवाई होनी चाहिए ।वही मौके पर मौजूद अधिवक्ता प्रमोद सिन्हा ने कहा की दर्जनों बच्चियों ने शिक्षक के ऊपर प्रताड़ित करने की शिकायत की है ।वही ट्रेनी शिक्षक मो शादाब ने कहा की उनकी मनसा किसी की भावना को आहत करना नही था ।जबकि विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने कहा की विद्यालय में सभी छात्र छात्राओं को एक समान नजर से देखा जाता है ।वही इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने कहा की मामला उनके संज्ञान में आया है और जांच कमेटी का गठन किया जा रहा है ।जांच के बाद उचित कारवाई की जाएगी ।

किशनगंज :छात्रा को प्रताड़ित किए जाने से नाराज अभिभावकों ने विद्यालय में किया जमकर हंगामा

error: Content is protected !!