किशनगंज :किडजी व माउंट लिटेरा विद्यालय में आयोजित शतरंज में 150 बच्चे हुए शामिल, विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला शतरंज संघ के द्वारा शहर के हलीम चौक स्थित किडजी व माउंट लिटेरा विद्यालय में मंगलवार को निःशुल्क वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 150 नन्हे-मुन्हे शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक मनौवर रिजवी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की शतरंज खेलने से निश्चित रूप से नन्हे-मुन्हे बच्चों का मानसिक विकास संभव है।

उन्होंने कहा की इससे उनकी तर्कशक्ति ,एकाग्रता आदि में पर्याप्त वृद्धि होगी। अतः सभी अभिभावकों को अपने बच्चों में इस खेल के प्रति अभिरुचि पैदा करने की प्रयास करनी चाहिए। मौके पर मौजूद संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि सभी प्रतिभागियों को कुल तीन विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया।

वही अपने-अपने विभागों में पलचीन जैन, हिमांश जैन एवं सृजन केसरी चैंपियन घोषित हुए। वहीं तनय अग्रवाल, रौनक कुमार साहा एवं कुंज अग्रवाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि प्रियांशी कुमारी, विवान वैद्य एवं इनाया कैसर को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। पीहू रीवा अग्रवाल सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने हेतु नामित हुए।

इन सभी विजेताओं को विद्यालय के निदेशक श्री रिजवी, प्राचार्य टोनिया राय, एकेडमिक प्रभारी श्रद्धांजलि राय, किडजी प्रभारी सलीना राय, जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर एम आलम, महासचिव शंकर नारायण दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव श्री कर्मकार, संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार,सहायक सचिव मुकेश कुमार एवं अन्य ने सम्मिलित रूप से पुरस्कृत किया।

व्यवस्था संभालने में संघ के सहायक सचिव रुद्र तिवारी, मोहम्मद अमानुल्लाह, विद्यालय के शिक्षकवृंद यथा अंकुशा दास, खोरिका छेत्री, बरसा राय, एलीसन डरनाल, निशा झा, श्रुति झा एवं अन्य ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

किशनगंज :किडजी व माउंट लिटेरा विद्यालय में आयोजित शतरंज में 150 बच्चे हुए शामिल, विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

error: Content is protected !!