किशनगंज /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी,तुषार सिंगला की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में डीएम द्वारा विभागवार सभी योजनाओं/कार्यों की समीक्षा की गई।तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यो और उपलब्धि की समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में किशनगंज जिलांतर्गत आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों पर बारी बारी से तकनीकी पदाधिकारी/अभियंता ने अपने विभागीय योजनाओं /कार्यों पर जानकारी दी।
कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद किशनगंज को किशनगंज में वार्ड नंबर 28 और 30 में छठ घाट का निर्माण फरवरी 2024 पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।उक्त कार्य में 50 लाख व्यय होना है।
भवन प्रमंडल के अंतर्गत 100 बेड अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बाढ़ आश्रय स्थल दिसंबर 2023 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। भवन प्रमंडल द्वारा बताया गया कि भारतीय खेल प्राधिकरण का 100 बेड का निर्माणाधीन छात्रावास तथा स्पोर्ट्स बिल्डिंग का निर्माण फरवरी 2024 तक पूर्ण हो जाएगा।सर्किट हाउस में सीएम सुइट एवं चारदीवारी को दो अलग-अलग एस्टीमेट में बनाने का निर्देश दिया गया।
बता दें कि ठाकुरगंज ग्रिड में चाहर दीवारी निर्माण एवं कंट्रोल रूम कार्य का कार्य प्रारंभ हो चुका है।समीक्षा में उक्त कार्य में उत्पन्न समस्या और निराकरण को इंगित करने का निर्देश हुआ।
बैठक में बताया गया कि पीएमजीएसवाई में 98 योजना स्वीकृत में 80 का कार्य पूर्ण हो चुका है। जीटीएसएनवाई में 290 में से 285 का कार्य पूरा हो चुका है। एमएमजीएसवाई में 29 में से 27 का कार्य पूर्ण हो चुका है। एमएमजीएसवाई में 139 योजना की प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया की जा रही है।
सड़क निर्माण की समीक्षा में किशनगंज में मस्तान चौक-अलता-बरबट्टा पथ के 15 वे किलोमीटर में पुल का निर्माण 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बहादुरगंज – टेढ़ागाछ पथ के 21वे किलोमीटर में पुल निर्माण कार्य भूमि मिलने के बाद मार्च 2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया।बैठक में बताया गया कि अमृत योजना के तहत लगभग 20,000 घरों के पानी सप्लाई का कार्य पूर्ण हो चुका है।शहरी गली-गली पक्कीकारण योजना पूर्ण हो चुकी है।
नगर परिषद अंतर्गत शहर के सभी टूटे सड़क को मरम्मत करने का निदेश दिया गया ।
किशनगंज शहर के अंतर्गत सभी लोकेशन को पहचान कर साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।
नगर परिषद किशनगंज को रात के समय लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया तथा साफ – सफाई नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया।
बताया गया कि नगर पंचायत ठाकुरगंज में स्ट्रीट लाइट का कार्य पूर्ण हो चुका है। ठाकुरगंज अंतर्गत सभी एंट्री, एग्जिट तथा वार्ड पर साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सभी चौक पर लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।ज्यादा कचरा जहां लगता है उसको चिन्हित कर उठाने का निर्देश दिया गया।
बहादुरगंज थाने के पास ग्रामीण विकास विभाग 2 के जर्जर रोड को जल्द ठीक करने का निर्देश दिया गया।अर्बन रास्ते में RWD 1 और 2 को रास्ता ठीक करने का निर्देश दिया गया।सभी म्युनिसिपल क्षेत्र में सभी डिपार्टमेंट के रोड का लिस्ट बनाने का निर्देश दिया गया ।बैठक में डीएम के द्वारा लोक स्वास्थ्य प्रमंडल किशनगंज के अन्तर्गत पानी कितना खर्च होता है, उसका लिस्ट बनाने का निर्देश दिया गया।मानव संसाधन की सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में बताया गया कि 520 बेड वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय, महेशबथना किशनगंज का निर्माण किया जा रहा है।
अल्पसंख्यक विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के एएमयू में 100 बेड वाला बालिका छात्रावास भवन का निर्माण किया जा रहा है, उसे जल्द पूरा करने का निदेश दिया गया है।
एससी एसटी में पुराना छात्रावास जिसमें आवासीय विद्यालय संचालित था, उसमें 100 बेड का छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है। एससी एसटी विभाग में 720 बेड(520 से बढ़ाकर 720 बेड किया गया ) का प्लस टू उच्च विद्यालय मोतीहारा किशनगंज में निर्माण किया जा रहा है। बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एलएइओ,ग्रामीण कार्य एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।