किशनगंज :नगर परिषद बोर्ड की बैठक आयोजित,कई प्रस्ताव पारित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सोमवार को किशनगंज नगर परिषद बोर्ड की बैठक नगर परिषद सभागार में आयोजित की गयी. नप के मुख्य पार्षद इंद्र देव पासवान की अध्यक्षता में बैठक आरंभ हुआ. बैठक की शुरुआत में ही मुख्य पार्षद ने बाल विवाह रोकने एवं शिक्षा के लिए सभी पार्षदों के साथ शपथ ली. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में उपस्थित सभी वार्ड पार्षदो ने सर्वसम्मति से नगर क्षेत्र के विकास एवं बिजली पर विस्तृत चर्चा की और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

बैठक मे पर्व त्यौहार को देखते हुए लाइट और सफाई की व्यवस्था को लेकर टास्क फोर्स गठन कर करने की सर्व सहमति से प्रस्ताव से पास किया. वहीं सभी वार्ड के तहसीलदार को पूजा तक अपने-अपने वार्ड में सफाई का निरीक्षण कार्य करने का आदेश दिया गया. साथ ही 10 ट्रैक्टर, 10 टिप्पर एवं दो पानी का टंकी खरीदने की सर्वसम्मति से पारित हुआ. बैठक में मुख्य रूप से निखत परवीन उपमुख्य पार्षद निखत कलीम, वार्ड पार्षद मो कलीमुद्दीन, वार्ड पार्षद जमशेद आलम, मनीष जालान, सुशांत गोप, विजय रंजन देव, अंजार आलम, अमित त्रिपाठी, उत्तम झा दीपक पासवान, रंजीत रामदास, अशोक पासवान, निखत परवीन, आंची देवी जैन, शहनाज बेगम, कलावती देवी, गायत्री साहा, आमना बेगम, गजल मजहर, मालती देवी सहित अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे.
नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए नप शहर में साफ सफाई के लिए विशेष अभियान चला रही है. सड़कों पर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था की जा रही है. साफ सफाई की मॉनिटरिंग के लिए राजस्व कर्मियों को भी लगाया गया है.

किशनगंज :नगर परिषद बोर्ड की बैठक आयोजित,कई प्रस्ताव पारित

error: Content is protected !!