बहादुरगंज/किशनगंज
बहादुरगंज थाना परिसर में आज गुंडा परेड़ का आयोजन परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष राजन कुमार के नेतृत्व में कि गयी.जिसमे थाना क्षेत्र के आपराधिक घटनाओ में संलिप्त लोगों,शराब कि बिक्री में संलिप्त लोगों एवं अन्य घटनाओ में संलिप्त आरोपियों को थाना परिसर में बुलाकर उनसे आवश्यक पूछताछ कि गयी साथ ही साथ उनसे उनके वर्तमान जीवन में चल रहे कार्यों कि जानकारी से अवगत हुए.
थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि आगामी पर्व दुर्गा पूजा में शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने व अपराधिक घटनाओ पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बहादुरगंज थाना परिसर में गुंडा परेड़ आयोजित कि गयी है.
जहां मौके पर मुख्य रूप से परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष राजन कुमार, एसआई सिद्धार्थ दुबे, पीएसआई सावित्री कुमारी, प्रिंस कुमार, एएसआई खुर्शीद आलम मौजूद रहे.