किशनगंज /पोठिया
रविवार को पोठिया प्रखंड अंतर्गत सरोगारा पंचायत के सरकारी मदरसा संख्या 574 मदरसा दीनी तालीम चश्मा ए रहमत रमणियाँ पोखर में मदरसा कमिटी अध्यक्ष व सचिव पद का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करा लिया गया है। बैलेट पेपर से कराई गई चुनाव में अध्यक्ष पद में शहीद रजा तथा सचिव पद में रोजी बेगम अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर चुनाव में जीत दर्ज की है।
दरअसल मदरसा संख्या 574 में रविवार को सुबह से ही सचिव व अध्यक्ष की चुनाव को लेकर चहलपहल शुरू था मदरसा में छुट्टी होते ही लोगों का जुटना शुरू हो गया था। इस प्रकार दोनों ही पदों के लिए 8 सदस्य अभिभावक सदस्य मो. मुसदफिज, व मो. शाहजहां तथा तालीम याफ्ता के सदस्य रोजी बेगम एवं शाहिद रजा जबकि डोनर के सदस्य दिलशाद तथा लाल मियां इस प्रकार मदरसा के हेड मौलबी मजहरुल हक एवं सहायक शिक्षक मौलबी मुमताज अध्यक्ष सचिव के लिए वोट करने का प्रवधान है।
उक्त आठो सदस्य बैलट पेपर के माध्यम से मतदान करने का सहमति बन गई। जिसमें उम्मीदवारों ने अपना अपना पर्चा भरकर जमा किया। तब जाकर मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। इस प्रकार मतदान के बाद सभी ग्रामीणों के बीच मतगणना शुरू की गई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए शाहिद रजा को 5 तथा लाल मियां को 3 तो वहीं सचिव पद के लिए रोजी बेगम को 6 तो वहीं मो.शाहजहां को दो मत पड़े। इस प्रकार शाहिद रजा को अध्यक्ष तथा रोजी बेगम को सचिव पद के सचिव पद के लिए विजय घोषित कर दोनों को कमिटी की दायित्य सौंप दिया गया।