फारबिसगंज :गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा,भक्तिमय हुआ वातावरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

रानी पोखर दुर्गापूजा समिति औराही पश्चिम रानी पोखर के तत्वावधान में रविवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में कुंआरी कन्याओं ने माथे पर कलश रख पूजा स्थल रानी पोखर से गांव की परिक्रमा करते हुए रानी पोखर दुर्गा मंदिर पहुंचा। जहां पंडित जी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच पूजा-अर्चना के बाद जलबोझी कर कलश यात्रा गांव की परिक्रमा करते हुए पूजा स्थल पहुंची।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 201 महिलाएं ने रानी पोखर से कलश में जल भरा। गाजे-बाजे के साथ निकले कलश यात्रा में महिलाएं व युवतियों ने पूरे आस्था के साथ सिर पर कलश लिए निकली। भक्तों के जयकारों के साथ नवरात्र के प्रसिद्ध भजनों से पूरा रेणु की धरती गुंजायमान होता रहा।

कलश यात्रा में शामिल युवाओं की भीड़ जय दुर्गे, जय भवानी उद्घोष करते चल रहे थे। मां आदि शक्ति के प्रति मन मे श्रद्धाभाव लेकर निकले कलश यात्रा में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।


पारंपरिक रूप से नवरात्र को लेकर निकले कलश यात्रा का दृश्य अलौकिक छटा बिखेरता दिखा।कलश यात्रा जिस-जिस रास्ते से गुजरी उन रास्तों पर भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय रहा। घर में रह रही महिलाएं व बच्चे कलश यात्रा को देखने बाहर खड़े नजर आए। सिर पर कलश मुख में मां भगवती का जयकारा, महिलाएं व युवतियों ने मौके पर पूरे पंचायत के हिंगना,चोरिटोला, टिहला का भ्रमण कर रानी पोखर दुर्गा स्थान पहुंची। मौके पर सुनील कुमार पूर्व मुखिया औराही पश्चिम, शिशुपाल,रानी कुमारी, डोली कुमारी, कालज कुमारी, जुली कुमारी, अदित कुमार, जितेंद्र कुमार, इंद्रजीत कुमार, बंधन कुमार, आदि लोग शामिल रहे।

फारबिसगंज :गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा,भक्तिमय हुआ वातावरण

error: Content is protected !!