कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा शुरू,पहले दिन माँ शैलपुत्री स्वरूप की आराधना,आज माँ ब्रह्मचारिणी की होगी आराधना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया

या देवी सर्व भूतेषू मातृ रूपेण संस्थिता महामंत्र के उच्चारण के साथ रविवार को शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रखंड भर में कलश स्थापना कर मां दुर्गे की आराधना प्रारंभ की गई।प्रखण्ड के दर्जनों पूजा स्थल के साथ पोठिया बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में पुरोहितो ने कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ किया।भक्तों ने अपने घरों में भी कलश स्थापना कर विशेष अनुष्ठान प्रारंभ किया।

आराधना का यह क्रम महानवमी तक जारी रहेगा और हवन तथा कन्या पूजन के साथ इस अनुष्ठान का समापन होगा।प्रखंड क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पोठिया,तैयबपुर बाजार,छत्तरगाछ,टिप्पिझारी, रायपुर,में यजमान और पुरोहित माता की आराधना में व्यस्त हैं।पंडालों के पट सप्तमी को खुलेंगे और दुर्गा उत्सव का उत्साह सड़कों पर अपार जन समूह के रूप में नजर आएगा।
सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के पुरोहित भवेश झा ने बताया कि पहले दिन रविवार काे माँ शैलपुत्री की आराधना की गई।

सोमवार को मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना होगी।नवरात्रा के अलग-अलग दिनों में मां दुर्गा की नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है।रविवार काे प्रातः काल सबसे पहले कलश स्थापना विधि विधान के साथ संपन्न की गई है।इसके साथ मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना प्रारंभ हुई। पूजा को लेकर भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।सभी पूजा स्थलों पर पूजा को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा शुरू,पहले दिन माँ शैलपुत्री स्वरूप की आराधना,आज माँ ब्रह्मचारिणी की होगी आराधना

error: Content is protected !!