किशनगंज /प्रतिनिधि
सांसद डॉ जावेद आजाद ने बंगाल की तर्ज पर बिहार में भी सुरजापुरी समुदाय के लोगो को आरक्षण देने की मांग की है । शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ जावेद ने कहा की उनके द्वारा कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस संबंध में पत्र लिखा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । उन्होंने कहा की बंगाल में हम लोगो को नासिया शेख कहा जाता है और वहा हमे आरक्षण प्राप्त है।
वही उन्होंने पूरे देश में जातीय जनगणना की मांग करते हुए कहा जातिगत जनगणना तो हो लेकिन साथ ही साक्षरता और आर्थिक सर्वेक्षण भी किया जाना चाहिए ।उन्होंने कहा की जिस तरह से सभी को वोट में बराबरी का हिस्सा है उसी तरह संसाधनों पर भी हिस्सा मिलना चाहिए ।वही सांसद ने बिहार के अन्य लोकसभा क्षेत्रों से किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में अधिक कार्य करने का दावा किया है ।इस मौके पर जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू सहित अन्य लोग मौजूद थे।