किशनगंज /सागर चन्द्रा
एक व्यक्ति का शव नदी किनारे से बरामद किया गया। कोचाधामन थाना क्षेत्र के खाड़ीटोला गांव के समीप सराय नदी से शव बरामदगी की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
भीड़ ने शव की शिनाख्त कोचाधामन थाना क्षेत्र के बड़ीजान पंचायत स्थित पोठीमारी जागीर बस्ती निवासी 62 वर्षीय कंटू मुसहर पिता छेदी मुसहर के रूप में की। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
Post Views: 1,030