किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज शहर में ईद मिलादुन्नबी गुरुवार को बड़े ही उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया। शहर के चूड़ी पट्टी स्थित बज्मे अदब उर्दू लाइब्रेरी से जुलुश निकाला गया जो की सौदागर पट्टी,गांधी चौक , डे मार्केट होते हुए पूरे शहर का भ्रमण करने के पश्चात पुन चूड़ी पट्टी पहुंच कर समाप्त हुआ ।जुलूस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
एसडीपीओ गौतम कुमार ,एसडीएम अमिताभ गुप्ता,थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह जुलूस के आगे आगे चल रहे थे । जुलूस में छोटे छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी शामिल हुए।
जुलूस में शामिल युवाओं का उत्साह देखने लायक था। वही
इमाम व उलेमाओं ने अपने नबी की शान में नात पढ़ें और उनके बताए अमन शांति और धर्म के मार्ग पर चलने का पैगाम दिया।बता दे की इससे पूर्व जुलूस को लेकर पूरे शहर को धार्मिक झंडो से सजाया गया था। वही जुलूस में शामिल लोगो के लिए जगह जगह पर शरबत ठंडा पानी की व्यवस्था की गई थी। वही जुलूस की समाप्ति पर सामूहिक दुआ पढ़ी गई और मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी गई ।