कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने प्रखंड के कमलपुर पंचायत के कारकून लाल इंटर हाईस्कूल अलता पहुंच कर निर्माणाधीन भवन का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में उपयोग किए जा रहे सामग्री का जायजा लिया।साथ ही निर्माणाधीन भवन का नीचे झुका छत और बीम का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई का ग्रामीणों का आश्वासन दिया।
इस मौके पर जेई शशिभूषण श्रीवास्तव, शिकायत कर्ता अफ्फान यजदानी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
बतादे की भवन निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अफ्फान यजदानी एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा बीते दिनों एक आवेदन जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को देकर इसकी जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की मांग किया गया था। शैक्षणिक आधार भूत संरचना निगम लिमिटेड की ओर से भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
कार्य में मिली गड़बड़ी की शिकायत लगातार ग्रामीणों के द्वारा जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं मीडिया से कर रहे हैं। बीते दिनों जदयू जिलाध्यक्ष सह कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम भी अलता पहुंच कर निर्माणाधीन इमारत का जायजा लिया था तथा मिली गड़बड़ी की शिकायत उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों से किया गया था। इस संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता अफ्फान यजदानी ने कहा कि यदि प्रशासन एवं विभाग के द्वारा सही जांच पड़ताल कर संवेदक पर उचित कार्रवाई करें।