किशनगंज में उत्पाद विभाग ने शराब के साथ सरकारी एंबुलेंस चालक और ईएमटी को किया गिरफ्तार , भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग ने शराब के साथ सरकारी ऐंबुलेंस चालक और ईएमटी को गिरफ्तार किया है। गलगलिया बस स्टैंड के निकट की गई कार्रवाई के दौरान दोनों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। धरमगंज वार्ड नंबर 28 निवासी संजय कुमार महतो पिता सोनेलाल महतो ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संचालित 102 ऐंबुलेंस में ईएमटी के पद पर तैनात था।

जबकि बड़ी मलिया गोगरी घाट खगड़िया निवासी मिथुन कुमार पिता गोरेलाल प्रसाद ऐंबुलेंस का चालक बताया जाता है। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी ऐंबुलेंस से शराब पीने के लिए बंगाल गया था। जहां से लौटते वक्त दोनों ने बड़े साहब के लिए शराब खरीद ली थी। उत्पाद विभाग की टीम को गलगलिया बस स्टैंड के समीप चेकिंग करता देखकर उनके हाथ पांव फूल गये।

चालक ने सड़क किनारे ऐंबुलेंस खड़ी कर दी और दोनों भाग खड़े हुए। लेकिन टीम की नजर उनपर पड़ गई। जवानों ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी संजय के पास से 750 एम एल की दो बोतल और मिथुन के पास से 375 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

किशनगंज में उत्पाद विभाग ने शराब के साथ सरकारी एंबुलेंस चालक और ईएमटी को किया गिरफ्तार , भेजा जेल

error: Content is protected !!