पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए अनेक कौशल को निखारने के लिए स्टंट शो, चैलेंज जोन और स्टंट स्कूल जैसे कार्यक्रम को शामिल किया गया था ।
किशनगंज /प्रतिनिधि
बजाज ऑटो लिमिटेड द्वारा अपने अधिकृत डीलर दुर्गेश्वरी बजाज के सहयोग से किशनगंज स्थित रेलवे कॉलोनी में रविवार शाम को असाधारण बाइकिंग पल्सरमेनिया 2.0 का आयोजन किया गया, जिसमें 1,000 से अधिक बाइकिंग प्रेमियों ने भाग लिया।
प्रारंभ में कार्यक्रम का शुभारंभ बजाज ऑटो लिमिटेड के रीजनल मैनेजर सेल्स श्री धीरज तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। वही कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार में पूर्व मंत्री राणा रंधीर सिंह,विधायक सऊद आलम, एडीएन रेलवे सुधांशु शेखर ने विधिवत फीता काटकर किया ।

मालूम हो की पल्सरमेनिया 2.0 में दर्शकों को रोमांचित करने के लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ स्टंट राइडिंग टीम द्वारा सिग्नेचर स्टंट शो का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए अनेक कौशल को निखारने के लिए स्टंट शो, चैलेंज जोन और स्टंट स्कूल जैसे कार्यक्रम को शामिल किया गया था । प्रतिभागियों ने अपने बाइकिंग कौशल का भरपूर परीक्षण वहां बनाए गए चैलेंज जोन NS125 स्टाइल जोन और N160 प्रिसिजन जोन और NS 200 ड्रैग में हिस्सा लेकर किया । इसमें प्रत्येक जोन में शीर्ष पर रहने वाले तीन राइडर्स को पल्सर मर्चेंडाइज से पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए
दुर्गेश्वरी बजाज के एम. डी. प्रसनजीत डे ने बताया कि बजाज का NS 125 टू व्हीलर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक है । N 160 टूव्हीलर अपने सेगमेंट में इंडिया की पहली डबल चैनल एबीएस है । NS 200 अब डबल चैनल ए बी एस (ब्रेकिंग सुविधायुक्त) हो गया है । ये सभी टूव्हीलर किशनगंज दुर्गेश्वरी बजाज में उपलब्ध है। इसके लिए फाइनेंस वह एक्सचेंज ऑफर चल रहा है।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अभूतपूर्व स्टंट था जहां प्रतिभागियों ने रिग्स की मदद से सुरक्षित तरीके से प्रसिद्ध विशेषज्ञों से व्हीली और स्टॉपी जैसे स्टंट करना सीखा। इस मौके पर हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे जिन्होंने स्टंट का खूब लुत्फ उठाया ।इस अवसर पर विहिप जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी,भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,संतोष कुमार ,मनोज सिंह सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।