बुधवार को गोलीमार बदमाशो ने की थी हत्या
भारत नेपाल सीमा से दो बदमाशो को किया गया गिरफ्तार
किशनगंज /सागर चन्द्रा
पांजीपाड़ा प्रधान हत्याकांड के तार किशनगंज से जुड़ने लगा है। मामले की जांच कर रही बंगाल पुलिस ने गलगलीया थाना क्षेत्र के भातगांव से हिरासत में लिया है। जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। वहीं बंगाल पुलिस ने पांजीपाड़ा पंचायत के पंचायत सदस्य गुलाम मुस्तफा को भी गिरफ्तार किया है। जिसे इस्लामपुर न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस ने 10 दिन के रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर बंगाल पुलिस ने किशनगंज के गलगलिया पुलिस की मदद भातगांव में छापेमारी कर तबरेज व प्रवीण को हिरासत में ले लिया है। अबतक के पुलिस अनुसंधान में यह खुलासा हुआ है कि पंचायत सदस्य मुस्तफा ने सुपारी किलर मंगाकर पंचायत प्रधान की हत्या की है। वहीं सूत्रों की मानें तो बंगाल पंचायत चुनाव के बाद से ही बोर्ड गठन को लेकर टीएमसी पंचायत प्रधान के साथ विवाद चल रहा था। मुस्तफा ने बदला लेने की नियत से किराए का शूटर मंगवा कर प्रधान की हत्या कर दी। लेकिन बंगाल पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी मुस्तफा सहित उसके शूटरों को गिरफ्तार कर लिया।
दिया लेकिन जिस तरह से पूरे घटना को शूटर और पंचायत सदस्य ने अंजाम दिया था लेकिन पुलिस ने भी महज 24 घंटे की भीतर अनुसंधान कर पंचायत सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि गत बुधवार को शहर से सटे बंगाल के पांजीपाड़ा के प्रधान मोहम्मद राही को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। वहीं इस्लामपुर एसपी जसप्रीत सिंह ने बताया कि प्रधान हत्याकांड मामले में एक पंचायत सदस्य को गिरफ्तार किया है। भातगांव से दो अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।