केंद्रीय कैबिनेट ने 33 % महिला आरक्षण को मंज़ूरी दी, नई संसद में महिला आरक्षण बिल को रखेगी सरकार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सोमवार की शाम केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गयी। संसद की एनेक्सी बिल्डिंग में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्री इस बैठक में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महिला आरक्षण बिल पर मुहर लगाई गयी है। 

बिल को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस बिल को मंजूरी दे दी गयी। अब महिला आरक्षण बिल को मंगलवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा।

मालूम हो की इस बिल में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है। करीब 27 सालों से लंबित महिला आरक्षण विधेयक अब संसद के पटल पर आएगा।

केंद्रीय कैबिनेट ने 33 % महिला आरक्षण को मंज़ूरी दी, नई संसद में महिला आरक्षण बिल को रखेगी सरकार

error: Content is protected !!