उत्साह एवं उमंग के साथ कोचाधामन प्रखंड में मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

निर्माण के देवता बाबा विश्वकर्मा की पूजा प्रखंड क्षेत्र में उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। रविवार को अपराह्न दो बजे के बाद से प्रखंड के मस्तान चौक, कन्हैयाबाड़ी,चरैया,बारहमसिया,सिंघिया चकनदरा,सब पावर ग्रिड सराय,सब पावर ग्रिड मौधो,सव पावर ग्रिड बिशनपुर,रुहीया,समेत कई पूजा पंडालों में लोगों ने पूजा अर्चना किया।

साथ ही सोमवार की शाम लोगों ने गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा का विभिन्न नदी घाटों में विसर्जन कर दिया।इस दौरान विसर्जन जुलूस में शामिल लोग अबीर-गुलाल उड़ाते हुए बाबा विश्वकर्मा का जयकार करते चल रहे थे।क्षेत्र के विभिन्न हाट बाजारों में मोटर गैरेज वर्कशाॅप एवं बैंकों में भी बाबा विश्व कर्मा की पूजा अर्चना किया गया। शांति व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन चौकन्न रही।

उत्साह एवं उमंग के साथ कोचाधामन प्रखंड में मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

error: Content is protected !!