आरपीएफ जवानों ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

आरपीएफ जवानों ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। खगड़ा मेला माठ निवासी आरोपी हसनैन अंसारी पिता नूर हसन ने बंगलुरू गुवाहाटी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री का मोबाइल चोरी कर लिया था। ट्रेन के किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचते ही वह चलती ट्रेन से उतर कर भागने लगा।

जिससे प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे जवानों का शक गहरा गया। जवानों ने पीछा कर हसनैन को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी की एक मोबाइल भी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया। जबकि रेल थाना में आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

आरपीएफ जवानों ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

error: Content is protected !!