किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग ने शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ई रिक्शा सवार गिरफ्तार सभी आरोपी बंगाल से शराब खरीद कर ग्रामीण रास्ते से शहर में प्रवेश कर रहा था। लेकिन बालीचुक्का के समीप घात लगाकर बैठी टीम ने चेकिंग के दौरान ई रिक्शा में छिपा कर रखे 750 एम एल की दो और 375 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
चकला फुलवारी निवासी चंद्रशेखर सिंह पिता सतारू लाल सिंह व रॉबिन कुमार सिंह पिता अशोक लाल सिंह, इमली गोला निवासी छोटू कुमार राजभर पिता मंटू राजभर और मिथुन सावंत पिता गया सावंत के साथ साथ उत्तर पाली निवासी सुजन कुमार मंडल पिता अर्जुन मंडल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 131