किशनगंज /प्रतिनिधि
सड़क पार करने के दौरान अज्ञात बाइक की ठोकर से महिला की मौत हो गई।मालूम हो की किशनगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर मौजा बाड़ी पुल के निकट स्थित चूड़ा मिल के नजदीक की घटना है ।जहा रविवार देर रात को सड़क पार करने के दौरान अज्ञात बाइक ने महिला को ठोकर मार दिया और फरार हो गया ।
स्थानीय लोगो और परिजनों के महिला को सदर अस्पताल लाया लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी ।मृतक महिला की पहचान चन्द्रा देवी के रूप में हुई है जो की चूड़ा मिल में खाना बनाने का काम करती थी ।स्थानीय मुखिया मो शकील ने बताया की आए दिन इस सड़क पर दुर्घटना होती रहती है और इसके लिए ठोस उपाय किए जाने की जरूरत है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
Post Views: 120