अवैध खनन को लेकर ग्रामीण हुए गोलबंद, दो जेसीबी मशीन जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में अवैध खनन को लेकर ग्रामीण गोलबंद हो गए है। सोमवार को सैकडो ग्रामीणों ने अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर अर्रा बाड़ी में जोरदार प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने बताया की रविवार रात को गीता इंटर प्राइजेज के द्वारा डोंक नदी से अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा था जबकि अभी सरकार के द्वारा खनन पर रोक लगाया गया है ।

ग्रामीणों ने कहा की जब उनके द्वारा खनन कार्य का विरोध किया गया तो कंपनी के द्वारा कुछ लोगो को भड़का कर उनके साथ मारपीट की गई जिसमे दो लोग घायल है और सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने कहा की उनकी मांग है की दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई हो ।

विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगो ने कहा की जेसीबी के जरिए रात के अंधेरे में खनन किया जाता है जिसका सबूत हैं की हम लोगो द्वारा दिए गए सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और खनन विभाग ने दो जेसीबी मशीन को जब्त किया है ।

गौरतलब हो की अर्रा बाड़ी ओपी पुलिस के द्वारा दो जेसीबी को जब्त किया गया है ।फिलहाल पुलिस खनन विभाग के आवेदन का इंतजार कर रही है। देखने वाली बात होगी की पूरे मामले में खनन विभाग द्वारा क्या कारवाई की जाती है।

अवैध खनन को लेकर ग्रामीण हुए गोलबंद, दो जेसीबी मशीन जब्त

error: Content is protected !!