रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही युवा रक्तदान कर समाज सेवा आगे आये : भाजयुमो 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देशव्यापी सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत मनोरंजन क्लब में आयोजित किया रक्तदान शिविर 

किशनगंज /प्रतिनिधि 

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही है युवा रक्तदान कर समाज सेवा के लिए आगे आयें उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने भारत के जन जन के प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा द्वारा संपूर्ण देश मे चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत स्थानीय मनोरंजन क्लब में युवा मोर्चा किशनगंज द्वारा आयोजित एक दिवसीय स्वेक्षिक रक्तदान शिविर का भाजपा एवं भाजयूमो जिला अध्यक्ष सुशांत गौप व अंकित कौशिक संग शुभारंभ करते हुए कही प्रदेश उपाध्यक्ष  श्री कुमार  ने कहा कि रक्त की जरूरत किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय पड़ सकता है।

विज्ञान के युग मे भी रक्त का कोई विकल्प नही है रक्त की कमी को केवल रक्तदान द्वारा ही पूरा किया जा सकता है।क्योंकि इंसान द्वारा किये जाने वाला रक्तदान सभी वस्तुओं सेअधिक मूल्यवान है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति एक यूनिट रक्तदान कर सकता है। वही भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गौप युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक रक्तदान कार्यक्रम प्रभारी डॉ शेखर जलान सह प्रभारी कौशल आनंद ने बताया  गरीब कल्याण को समर्पित विश्व मे भारत का मन बढ़ाने वाले पीएम मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित इस रक्तदान शिविर 46 यूनिट  रक्त संग्रहित किया गया कहा कि नियमित अंतराल रक्तदान करते रहना चाहिए ।

 इससे हर्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक सहित अनेकों गम्भीर बीमारी  होने का खतरा कम होता है भाजपा व भाजयूमो के नेताओं ने रक्तदान कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिये युवा के प्रति आभार जताया। वही  इस मौके पर युवा कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन हेतु भाजपा  जिला महामंत्री मनीष वर्मा जिला उपाध्यक्ष हरि अग्रवाल नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल हरि किशोर साह,पंकज साह सहित अनेकों नेता मौजूद थे जबकि रक्तदान करने वालों में मूख्य रूप से जयदीप राज अनित कुमार, विशाल राय, मोहित चौधरी, अमित मंडल विवेक साह पूर्ण सिन्हा ,मुकुल आनंद सहित अनेकों युवा मौजूद थे।

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही युवा रक्तदान कर समाज सेवा आगे आये : भाजयुमो 

error: Content is protected !!