टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के मटियारी हाट में बुधवार को टेढ़ागाछ पुलिस ने छापेमारी कर 154.875 लीटर शराब जब्त किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार 420 बोतल रेशम लीची(300एमएल),36 केन प्रीमियम स्ट्रांग बियर (500एमएल),21 बोतल रॉयल स्टेंग सुपीरियर विस्की (375एमएल),8 बोतल इम्पेरियल ब्लू ब्लेंडेड ग्रीन विस्की (375एमएल) देशी व विदेशी शराब बरामद की गई है।
थानाध्यक्ष घनजी कुमार ने बताया पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर मटियारी हाट के नजदीक एक व्यक्ति के मकान के पीछे बाँस झाड़ी व बगीचे में छापामारी कर प्लास्टिक के छह बोरा में भरा शराब की बोतलें व कार्टून बरामद की है।
पुलिस इस मामले में नामदज प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है।छापेमारी के दौरान पुलिस टीम में पु०अ०नि०धनजी कुमार, परि०पु० अ०नि०संतोष कुमार,म०सि०/548शांति कुमारी,सि०/353 चंदन पासवान,सि०/625 धर्मेन्द्र कुमार यादव आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।