डेस्क :सनातन धर्म को लेकर नेताओं द्वारा किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बिना में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा की यह देश की आस्था पर हमला कर रहे हैं और सनातन को खत्म करने की साजिश इनके द्वारा रची जा रही है । उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा यह सनातन को खत्म करना चाहते हैं और सनातन खत्म करना इनका संकल्प है।
पीएम मोदी ने कहा कि सनातन देश की एकता का आधार है और यह देश को गुलाम बनाना चाहते हैं पीएम मोदी ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि गांधी जी सनातन के पक्ष में थे। पीएम मोदी ने कहा की हमे मिलकर इनके मंसूबे को नाकाम करना है।
पीएम मोदी ने आगे कहा की इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है। लेकिन इन्होंने अपनी मुंबई मीटिंग में ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा इसकी नीति और रणनीति बना दी है। इन्होंने अपने एक Hidden agenda भी तय कर लिया है।
इस घमंडिया गठबंधन की नीति और रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है।इस I.N.D.I Alliance का निर्णय है कि भारतीयों की आस्था पर हमला करो। इस घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों और संस्कारों ने हजारों वर्ष से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो।पीएम मोदी ने कहा कि आज इन लोगों ने खुलकर बोलना शुरू किया है।कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं।
देश के कोने-कोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को सतर्क रहने की जरूरत है।I.N.D.I alliance वाले सनातन को मिटाकर देश को एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं।लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है।हमारी एकजुटता से उनके मंसूबो को नाकाम करना है।
गौरतलब हो की पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का सौगात दिया है ।उन्होंने रिफाइनरी में ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ और राज्य में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित 50,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी है ।इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेता मौजूद रहे।