किशनगंज:युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एक युवती की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। बुधवार दोपहर पानीबाग निवासी नूर सबा को कमरे में फांसी के फंदे से झूलता पाया गया। घटना के वक्त मृतका की मां और भाई काम पर गये हुये थे और वह अपने घर में अकेली थी। छोटी बहन स्कूल से जब घर वापस पहुंची तो कमरे में कदम रखते ही उसकी चीख निकल गई।

उसके सामने नूर सबा का मृत शरीर फांसी के फंदे से झूल रहा था। बहन की चीखपुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने नूर सबा को जीवित मानकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराये बिना ही उसे लेकर घर वापस लौट गए। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है।

किशनगंज:युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!