भाजपा के द्वारा चलाया गया मेरा देश मेरा माटी अभियान ,सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों को कलश का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बुधवार को जिले के अलग अलग स्थानों पर मेरा देश मेरा माटी अभियान चलाया गया। साथ ही विधान सभा कोर कमेटी की बैठक कोचाधामन में आयोजित की गई ।जिसमे मुख्यरूप से बिहार सरकार में पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार शामिल हुए ।पूर्व मंत्री के द्वारा कई सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों को कलश का वितरण भी किया गया ।

सर्वप्रथम कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मोहरमारी दुर्गा मंदिर से अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया ।जहा श्री कुमार के द्वारा गायत्री परिवार को कलश प्रदान किया गया और इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गई ।वही वीर शिवाजी सेना संगठन के सदस्यों को भी कलश प्रदान किया गया साथ ही संगठन के अध्यक्ष सुमित साहा को उनके अच्छे कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

वही कोचाधामन के अल्ता कमलपुर,डेरा मारी सहित अन्य स्थानों पर मिट्टी संग्रहण का कार्य भाजपा नेताओ और कार्यकताओं के द्वारा किया गया ।

गौरतलब हो की अमृत वाटिका निर्माण में देशभर से 75 हजार टन मिट्टी और लाखों कलश सभी संगठनों के द्वारा दिल्ली पहुंचाई जाएगी।वही जिला अध्यक्ष सुशांत गोप की अध्यक्षता में वोटर चेतना अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए डेरामारी में महा दलित टोला के साथ जनसंपर्क अभियान कर उनके कई समस्याओं को पूर्व मंत्री के द्वारा सुनी गई एवं उनके समस्याओं के निवारण हेतु प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिन्हा को कई सुझाव दिए गए।


बूथ संख्या 201 में बूथ समिति के सदस्यों के साथ मतदाता चेतना अभियान में युवाओं में उत्साह लाने हेतु कई कार्यक्रम आयोजित करने की निर्देश भी दिया गया। कार्यक्रम में जिला के महामंत्री मनीष सिंह जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित कौशिक नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल, विधानसभा प्रभारी बुलंद सिंह विधानसभा संयोजक नारायण चौधरी लोकसभा संयोजक गोपाल मोहन सिंह प्रदेश का समिति सदस्य सिकंदर सिंह, वरुण सिंह, किशलय, नवीन झा, जिला उपाध्यक्ष बीना देवी, कौशल आनंद एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

[the_ad id="71031"]

भाजपा के द्वारा चलाया गया मेरा देश मेरा माटी अभियान ,सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों को कलश का किया गया वितरण

error: Content is protected !!