चोरी करने के आरोप में युवक को लोगो ने पेड़ से बांधकर पीटा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

चोरी के आरोप में एक युवक को पेड़ से बांध कर जमकर पिटाई की गई। आरोपी की पहचान गाछपाड़ा निवासी फारूक के रूप में की गई। आरोपी बुधवार को चोरी करने की नियत से रूईधासा खानकाह पहुंचा था। लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। दरअसल आरोपी राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करता था। लेकिन नशे की लत के कारण वो अब चोरी करने लगा था।

कुछ दिनों पूर्व फारूक निर्मानाधीन मकान से साइकिल और कटर मशीन चोरी कर भाग गया था। घटना के बाद से ही स्थानीय लोग उसकी तलाश में जुट गए थे। बुधवार को जब वह एक बार फिर से चोरी करने के लिए पहुंचा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने पूर्व में चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि चोरी के सामान को गराज मिस्त्री के पास बेच दिया है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में इलाके के युवा सूखे नशे की गिरफ्तार में आ गए हैं। अपने नशे की पूर्ति के लिए वे अब चोरी व छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं।

[the_ad id="71031"]

चोरी करने के आरोप में युवक को लोगो ने पेड़ से बांधकर पीटा

error: Content is protected !!