देश : स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश में उत्साह ,बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में जोर शोर से तैयारी की जा रही है ।गौरतलब हो कि इस साल महामारी को देखते हुए विशेष सतर्कता के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन  देश  में होगा ।गृह मंत्रालय द्वारा पूर्व में ही स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया था । जिसके बाद इस साल झांकियां  नहीं निकाली जाएगी ।

सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस साल समारोह का आयोजन किया जाएगा ।मालूम हो कि देश की राजधानी दिल्ली में भी इस साल आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में सिर्फ 100 विशेष अतिथि सामिल होंगे साथ ही पूरे समारोह में करीब 5 हजार लोग ही शामिल हो सकेंगे ।लालकिला के ऐतिहासिक समारोह में हर साल लाखों लोग जुटते है । लेकिन इस साल अतिथियों और आगंतुकों कि संख्या कम कर दी गई है ।

स्वतंत्र दिवस को लेकर विशेष तैयारी पूरे देश  में कि का जा रही है ,साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर देश के सुरक्षा बलों को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है और राजधानी दिल्ली सहित सभी राज्यो में पुलिस और सुरक्षा बल के जवान अलर्ट मोड पर है ।

मालूम हो कि देश में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।राजधानी दिल्ली ,जम्मू कश्मीर ,बिहार ,बंगाल सहित अन्य राज्यों में पुलिस द्वारा वाहनों कि सघन जांच किया जा रहा है और हर आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ।

[the_ad id="71031"]

देश : स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश में उत्साह ,बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

error: Content is protected !!