एसएसबी एवं नेपाल एपीएफ के जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया स्वच्छता अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि

भारत नेपाल सीमा पर बुधवार को दोनों देशों के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर भारत नेपाल सीमा स्थित पिलर संख्या 151/01 से 151/03 तक सफाई की।इस दौरान उन्होंने संकल्प लिया कि जिस तरह से दोनों देशों के संयुक्त प्रयास से सफाई की जा रही है।

उसी प्रकार अब से अपराधिक गतिविधियों को रोकने को लेकर भी सीमा पर लगातार प्रयास की जाएगी।इस मौके पर दोनों देशों के जवानों में भारत की ओर से एसएसबी के अधिकारी कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर जीडी एल अहंजाओ सिंह,सीआई जीडी शेर सिंह,एएसआई जीडी चंदन राम व अन्य जवान शामिल थे।

माफिया टोला कैम्प के आसपास के स्थानीय लोगों में भारत नेपाल के संयुक्त सफाई अभियान से आपसी संबंध मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस दौरान दोनों देशों के जवानों ने सीमा पर संयुक्त रूप से गश्ती की और एक साथ गश्ती कर स्थानीय ग्रामीणों में मित्रता का संदेश दिया।

एसएसबी एवं नेपाल एपीएफ के जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया स्वच्छता अभियान

error: Content is protected !!