किशनगंज /प्रतिनिधि
दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे भाजपा नेता सह बिहार सरकार में पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने बड़ा दावा किया है ।उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में किशनगंज की जनता निश्चित रूप से कमल खिलाने का कार्य करेगी ।
वही उन्होंने बिहार सरकार पर केंद्रीय योजनाओं का लाभ महादलित टोलो तक नही पहुंचने देने का आरोप लगाया । श्री कुमार ने कहा बासगीत पर्चा के लिए दलालों के माध्यम से दस हजार रुपए की वसूली की जाती है ।वही उन्होंने उदय निधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए आपत्ति जनक बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है ।
उन्होंने कहा की यह ओछी मानसिकता है । वही उन्होंने इंडिया गठबंधन को स्वार्थ पूर्ति का संगठन बताया है ।पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,जय किशन प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे ।