किशनगंज /प्रतिनिधि
आर्दश ग्राम मोहनमारी के पावन भूमि पर संचालित बाल संस्कार शाला में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन।इस मौके पर बच्ची -बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।वही संस्कार शाला के आचार्य एवम् बच्चों को पौधा देकर सम्मानित करते हुए हरित क्रान्ति का संदेश दिया गया।

वही दीप यज्ञ के माध्यम से परम पूज्य गुरुदेव प० श्रीराम शर्मा आचार्य एवम् भारत के भूतपूर्व शिक्षक राष्ट्रपति श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया गया ।मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता सेवानिवृत प्रधानाध्यपक श्री श्यामानंद झा के द्वारा महामनीषी भूतपूर्व शिक्षक राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत इनके जीवन दर्शन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा भौतिक गंदी बस्तियों की अपेक्षा मानसिक गंदगी अधिक भयावह है। प्रत्येक शिक्षकों को राष्ट्रहित में इनके महान जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्रहित में बच्चों का निर्माण करना चाहिए ।
कार्यक्रम कि सफलता में अधिवक्ता कमलेश कुमार, शिक्षक राकेश कुमार, संघ कार्यवाह देव दास , संस्कार शाला के आचार्या लाल चंद सिंह, सिपटी सिंह, साबू लाल सिंह, वीणा देवी, विक्रम कुमार के साथ साथ स्थानीय लोगों की काफ़ी मात्रा में सहयोग एवम् उपस्तिथि रही।