वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सावन के अंतिम सोमवारी के उपलक्ष्य पर अखिल विश्व गायत्री परिवार, शाखा किशनगंज के पर्यावरण प्रेमियों द्वारा किशनगंज नगर के वार्ड संख्या 30, डुमरिया में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। डुमरिया स्थित रामकृष्ण सेवा आश्रम के समीप वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इसके अंतर्गत दर्जनों छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए तथा उनके संरक्षण के लिए पूरी तरह से घेराबंदी की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर गायत्री परिवार के पूर्व जिला संयोजक राकेश कुमार, समाजसेवी ललितेंद्र भारतीय और देवदास उर्फ देबू दा, बैंककर्मी प्रकाश कुमार झा, विज्ञान शिक्षक रूपेश कुमार, अधिवक्ता सह अमीन कमलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

error: Content is protected !!