सुपौल : 30 अगस्त को मनाई जाएगी फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री स्व० श्रीकांत लाभ की पुण्यतिथि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


छातापुर।सुपौल।ब्यूरो।सोनू कुमार भगत


छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ललितेश्वर पांडेय भवन परिसर मेंफेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन द्वारा स्व० श्रीकांत लाभ की 7 वी पुण्यतिथि आगामी 30 अगस्त को मनाई जाएगी। जिसकी अध्यक्षता करने सुपौल जिलाध्यक्ष सिया लाल यादव पहुंचेंगे ।

जबकि फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन बिहार के अन्य पदाधिकारियों को भी आयोजित इस पुण्यतिथि समारोह में गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। जिसकी जानकारी देते छातापुर डीलर संघ के अध्यक्ष गणेश झा ने बताया की 30 अगस्त बुधवार को दिन के 1 बजे डीलर संघ छातापुर के सचिव ललितेश्वर पांडेय के आवास परिसर में फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जिला कटिहार की पुण्यतिथि समारोह मनाई जाएगी।

समारोह का आगाज श्रीकांत लाल के चित्र पर माल्यार्पण कर होगा। इसके साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति हेतु मौन धारण किया जाएगा। जबकि कार्यक्रम के दौरान पूर्व महामंत्री दिवंगत श्रीकांत लाल के जीवनी पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने इस समारोह में समय से सभी डिलरों को शामिल होने की उन्होंने अपील की।

[the_ad id="71031"]

सुपौल : 30 अगस्त को मनाई जाएगी फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री स्व० श्रीकांत लाभ की पुण्यतिथि

error: Content is protected !!