किशनगंज /दिघलबैंक /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में अवैध रूप से संचालित आरा मिल पर वन विभाग का बुल्डोजर चला है ।मालूम हो की गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम के द्वारा दिघलबैंक थाना क्षेत्र के तुलसिया और तालगाछ में कार्रवाई करते तीन आरा मीलों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनो आरा मिल अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे थे ।जिसके बाद सूचना पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उमानाथ दूबे के नेतृत्व में चले कार्रवाई में तुलसिया पूराना मार्केट स्थित एक आरा जबकि तालगाछ से दो मिलों को सील करते हुए मिल चलाने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले कई प्रकार के मशीनों को भी जेसीबी की मदद से उखाड़ कर जब्त कर लिया गया ।
मालूम हो की तुलसिया में मो अकबर और मुश्ताक आलम जबकि तालगाछ में गोपाल कुमार के द्वारा मिल का संचालन किया जा रहा था ।जिनके विरुद्ध अग्रतर कारवाई की जा रही है ।
दोनों जगहों पर कार्रवाई की भनक लगते ही आरा मिल मालिक और मजदूर फरार हो गए। कार्रवाई में वन विभाग के वनपाल श्लेन्द्र सिंह संदीप कुमार,अंकित कुमार वनरक्षी आमोद मंडल मनोज उरांव,अनिल कुमार ,दिघलबैंक थाना के एएसआई गिरिजा राम ,वनकर्मी बबलू यादव,पंकज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे ।